फेसबुक की संरचना से पहले की बात -
पत्नी को जब पति की तारीफ करनी होती थी तो शर्म के कारण सीधे नहीं कहकर बच्चे को कहती थी - 'आज तुम्हारे पापा कितने अच्छे लग रहे हैं!'
और बच्चा पापा को बता देता - 'पापा-पापा, मम्मी कह रही हैं कि आप आज बहुत अच्छे लग रहे हो।'
यही तरीका पति भी काम में लेता था।
शर्म तो अब भी खूब लगती है, लेकिन फेसबुक होने से तारीफ करने के लिए पति-पत्नी को अब बच्चे पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। सामने ही बैठे पति ने जैसे ही फेसबुक में अपनी फोटो पोस्ट की तो झट से पत्नी ने अपनी फेसबुक ओपन कर, फोटो को लाइक किया और नीचे कमेंट चिपका दिया - 'Nice click, बहुत अच्छे लग रहे हो।'
Comments
Post a Comment