सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

'असहिष्णुता'

          मुझे हिंदी भाषा का बहुत अधिक ज्ञान नहीं है और न ही शब्दकोषों को अधिक टटोलने का कभी शौक रहा है, लेकिन आजकल बहुत ही अधिक चर्चा में आये शब्द 'असहिष्णुता' को लेकर मेरे दिमाग में एक विचार कौंधा कि शायद इस शब्द ने कुछ चन्द दिनों पूर्व ही शब्दकोष में स्थान पाया है और जाहिलों से लेकर विद्वजनों (साहित्यकार,आदि) तक की जुबाओं पर नाच रहा है, अन्यथा तो वर्षों पहले पूरा शब्दकोष ही इस शब्द 'असहिष्णुता' से भर जाता, जब -     1) कश्मीर में कश्मीरी पण्डित-परिवारों पर अमानवीय जुल्म ढाए गए थे और उन्हें बेइज़्ज़त कर कश्मीर से बाहर              खदेड़ दिया गया था।  (आज तक वह अपने पुश्तैनी आशियानों से महरूम हैं।)     2) दाऊद और उसके गुर्गों ने बम-विस्फोटों द्वारा मुम्बई में लाशों के ढेर बिछा दिए थे। 

कौन हो तुम? हिन्दू, मुसलमान, या कि एक इन्सान?

'आज की रात है ज़िन्दगी' - अमिताभ बच्चन host हैं हर रविवार को दिखाए जा रहे इस serial के। अभी रात्रि के 8.45 बज रहे हैं और मैं TV में आज का इसका एपिसोड देख रहा हूँ । आज के इस एपिसोड में जो कुछ मैंने अभी हाल देखा उससे मेरा तन-मन खिल उठा है, मेरा दिल भविष्य में कुछ और अधिक सुखद देखने की कल्पना कर प्रसन्नता से हिलोरे ले रहा है। क्यों मैं इतना भावाभिभूत हो उठा हूँ - मित्रों, बताना चाहूँगा आप सभी को। आज इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर तथा दीपिका पादुकोण द्वारा सम्मानित किया गया एक बालिका 'मरियम सिद्दीकी' को। 6th में पढ़ रही बारह वर्षीय इस मुस्लिम बालिका की उपलब्धि यह थी कि वह भगवद्-गीता की एक प्रतियोगिता 'Gita Champions Leage Contest', जिसमे 3000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, की विजेता रही है और इसके लिए 11 लाख रुपये से पुरस्कृत की गई थी। सुश्री मरियम ने अपनी यह 11 लाख की पुरस्कार-राशि राज्य सरकार (UP) को लौटा दी ताकि इस राशि का उपयोग ज़रूरतमंद बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए किया जा सके। She said, "Education is the only route to change their destiny