सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डायरी के पन्नों से ... "चुनावी मौसम आ रहा है..."

चुनाव से पहले एक बार फिर सावधान करता हूँ दोस्तों!  दस  आगे,  दस  पीछे  लेकर, वह  तुम्हें  रिझाने  आयेंगे।  चिकनी-चुपड़ी बातें कह कर, कुछ सब्ज बाग़ दिखलायेंगे। कौन सही है, कौन छली है, सोच-समझ कर निर्णय करना, भस्मासुर  पैदा  मत   करना, अब  हरि  न  बचाने  आयेंगे।।

बधाई...!

    बधाई, बधाई, ...बधाई! राजस्थान की समस्त सम्माननीय महिलाओं को हार्दिक बधाई! आप सभी को राजस्थान की 'मुख्यमंत्री' घोषित किया गया है....... अगले एक माह तक के लिए! आप सभी अपनी कार / स्कूटर / साईकिल / बैलगाड़ी पर लाल बत्ती लगवा सकती हैं!    

मैंने भी उसके गाल को सहलाया था...

    कल अनायास ही मित्र अल्ताफ से 'नेशनल ग्लोरी मॉल' में मुलाकात हो गई। जनाब का मुँह इस तरह लटका हुआ था जैसे अभी-अभी कहीं से पिट कर आये हों।      पूछने पर अल्ताफ मियां ने एक लम्बी सांस लेकर कैफ़ियत इस प्रकार दी - 'अमां यार क्या बताऊँ, एक छोटी-सी भूल का खामियाजा इस कदर उठाना पड़ा कि बेगम साहिबा के लिए एक अदद हीरे की अंगूठी कीमतन चालीस हज़ार रुपया कहीं से कर्ज लेकर खरीदनी पड़ी है। आज अलसुबह ही बेगम मोहतरमा ने आगाह किया कि यदि  एक कीमती हीरे की अंगूठी ख़रीद कर उन्हें नज़र नहीं की तो वह मेरे खिलाफ 'मी टू (Me too)' के तहत अखबार में ख़बर निकलवा के मुझे रुसवा करवा देंगी।'     'पर भला ऐसी क्या खता हो गई आपसे?'- मैंने उत्सुकतावश पूछा।    'अरे यार, आपकी भाभीजान ने मुझे याद दिलाया कि मैंने 15 साल पहले उनके साथ  घर के पिछवाड़े में छेड़छाड़ कर दी थी। मैंने उनसे कहा कि अरे तुम तो मेरी बेगम हो फिर भला क्या गुनाह हो गया, तो आंखे तरेर कर वह बोलीं कि मियां निकाह हुये तो 14 बरस हुए हैं, उस समय तो मैं ग़ैरशादीशुदा थी। अब खैरियत चाहते हो तो अंगूठी खरीद लाओ मेरे लिए, वर्ना

मेरे शरीर का x-ray स्क्रीनिंग....

      यूँ ही कल मैंने अपने सम्पूर्ण शरीर का x-ray स्क्रीनिंग करवाया तो प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मेरे शरीर में कुल 248 हड्डियाँ होना ज्ञात हुआ। तुरत मैंने स्कूटर का रुख अपने पारिवारिक डॉक्टर के घर की ओर किया और उन्हें अपनी रिपोर्ट दिखाई- "डॉ. साहब, मैंने जीवविज्ञान में पढ़ा है कि एक वयस्क व्यक्ति के शरीर मे हड्डियों की कुल संख्या 206 होती है, पर कुदरत का करिश्मा देखिये कि मेरे शरीर मे 248 हड्डियाँ हैं।"     डॉक्टर साहब ने रिपोर्ट देखकर मुझे लौटा कर मुस्कराते हुए कहा- "यह कुदरत का करिश्मा नहीं है जनाब, यह आपके उदयपुर की सड़कों का कमाल है।"