15 अगस्त का पावन दिवस- हमें अंग्रेजों की दासता से सन् 1947 में मुक्ति मिल गई, हम स्वाधीन हो गए। लेकिन... लेकिन क्या हम सच में स्वतन्त्र हैं ?
हम आज भी स्वतन्त्र नहीं हैं, आज भी हमारे कई भाई-बहिन आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में परतन्त्र हैं। आज भी सफ़ेदपोश एक बड़ा तबका आम आदमी का रहनुमा बना हुआ है। देशी अंग्रेजों की हुकूमत आज भी अभावग्रस्त लोगों को त्रस्त कर रही है।
सर्वहारा वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले, मेरी कविता के नायक 'मंगू' की वेदना को मैंने कविता लिखते वक़्त महसूसा है, अब...अब आप भी महसूस करना चाहेंगे न इस अहसास को ?
( मेरी यह कविता वर्ष 2012 में आकाशवाणी, उदयपुर से प्रसारित हुई थी। )
सर्वहारा वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले, मेरी कविता के नायक 'मंगू' की वेदना को मैंने कविता लिखते वक़्त महसूसा है, अब...अब आप भी महसूस करना चाहेंगे न इस अहसास को ?
( मेरी यह कविता वर्ष 2012 में आकाशवाणी, उदयपुर से प्रसारित हुई थी। )
Comments
Post a Comment