सच ही राजनीति बहुत ही ऊँची चीज़ है। मोदी जी अभी अमेठी में भाषण दे रहे थे और करबद्ध मीडिया इसका लाइव प्रसारण कर रहा था। मोदी जी कह रहे थे कि चाय वाले का उभरना सब को रास नहीं आ रहा है और यह कि मेरे भविष्य का मत सोचो, मैं तो वापस चाय बना कर बेच सकता हूँ और यह भी कि एक गरीब माँ का बेटा हूँ। यही बात वह पहले भी कई बार कह चुके हैं।
समझ से परे है कि जो व्यक्ति 10 वर्षों से मुख्य-मंत्री है वह अभी भी चाय बेचने वाला और गरीब माँ का बेटा कैसे हैं। उनकी माँ अभी तक गरीब क्यों हैं, मध्यम वर्ग की क्यों नहीं हो पाई हैं ? चलो भाई, कह रहे हैं तो मान लेते हैं, हमसे मनवाने के लिए ही तो कह रहे हैं।
हाँ, केजरीवाल जी इतना अच्छा नहीं बोल पाते।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें