
धरती पर मानव-संख्या-संतुलन के मद्देनज़र चीन के महान वैज्ञानिकों 😜ने एक और वायरस का आविष्कार कर लिया है - 'हन्ता वायरस'
आप अपने घर में चूहों का प्रवेश रोक दें और यदि बरामदे में पेड़-पौधे लगे हुए हैं तो उन पर घूम रही गिलहरी से भी सावधान रहें। इन दोनों का मल-मूत्र 'हन्ता वायरस' का जनक है। यदि सावधानी के बावज़ूद आपके हाथ इनके मल-मूत्र के संपर्क में आ जाएँ तो अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें, अन्यथा आपके संक्रमित हाथ से कोरोना की तरह ही यह वायरस आपके मुँह, नाक या आँख के जरिये शरीर में प्रवेश कर जायेगा। इससे सम्भावित मृत्यु-दर 38% है।
अतः सावधान रहें, सुरक्षित रहें। 🙏
अतः सावधान रहें, सुरक्षित रहें। 🙏
************
Comments
Post a Comment