उफ़्फ़! कितना ह्रदय-विदारक था वह अहसास, रूह तक को कंपा देने वाला ! टैक्सास (अमेरिका ) में भयंकर तूफ़ान आया, विराट कोहली ने दोहरा शतक बनाया, बाबा राम रहीम को बलात्कार के जुर्म में बीस साल की कैद की सज़ा हो गई, यह ख़बरें अख़बार की सुर्खियाँ बन जाती हैं, लेकिन मुझे पता है मेरे साथ हुए प्राणान्तक हादसे को कोई तवज्जो नहीं देगा क्योंकि मैं एक आम आदमी हूँ, मेरी कोई पहुँच नहीं है। तो मैं आपको बताऊँ कि मेरे साथ आज क्या गुज़री! आज सुबह जैसे ही मैं वॉशरूम में गया और नहाने के लिए नल (tap) खोला, बदन पर तीरों की बौछार पड़ी। हाँ, तीरों की बौछार ही तो थी यह क्योंकि यह सब अप्रत्याशित रूप से हुआ था। दरअसल नल का सिरा पहले से ही शॉवर वाली दिशा की तरफ था और ऑन करते ही अचानक जबरदस्त ठण्डे पानी की बौछार तीर की मानिन्द मेरे बदन पर पड़ी, वरना तो मैं धीरे-धीरे नहाने की ओर कदम बढ़ाता।...काँप उठी थी मेरी आत्मा ! तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते छत की टंकी का पानी बर्फ़ीला हो चला था और ऐसे ...