सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

'नकली दवा के नासमझ निर्माताओं- एक उद्बोधन'

                                                                    




   नकली दवा के नासमझ निर्माताओं,

  निवेदन है कि सिरदर्द या छोटी-मोटी अन्य बीमारियों के लिए तुम लोग नकली दवा बना कर बाज़ार में बिकवा देते हो और कई स्तरों पर कमीशन बाँट कर अपनी जेबें लबालब भर लेते हो, यहाँ तक तो फिर भी चल जाता है, किन्तु कृपा कर के गम्भीर बीमारियों के मामलों में जनता पर थोड़ा रहम किया करो। सोचो भाई, नकली दवा या इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से कोई काल के गाल में समा जायगा तो उसके परिवार पर क्या गुज़रेगी? यदि घर में वह इकलौता कमाने वाला हुआ तब तो उसके समूचे परिवार की बर्बादी निश्चित हो जाएगी न! सोचो भाई सोचो, अगर तुम्हारी नकली ड्रग से किसी मासूम की जान चली गई तो उसकी माँ की आँखों से बह रहे आँसुओं को कौन सुखा पायेगा? उसके पिता की बेबस निगाहों को तसल्ली कौन देगा? उसकी बहन किसके हाथ में राखी बांधेगी? यदि तुम्हारे ही  मासूम बच्चे की जान ऐसी ही किसी ड्रग के प्रयोग से चली गई तो तुम पर क्या बीतेगी?

 मैंने तो यहाँ तक सुना है कि पूरे विश्व में प्रलय ला रही कोरोना महामारी के इस जटिल समय में तुम लोग रेमडेसिविर और वैक्सीन के नकली इंजेक्शन बना रहे हो। यह तो हद है न? काल-कवलित होते लोगों के रोजाना के डरावने आँकड़े क्या तुम नहीं देख रहे? 

  मैं तो जानता ही हूँ और तुम भी अच्छी तरह जानते हो कि अपने देश की सरकार बहुत उदार है और उससे भी अधिक उदार (😏) उसके कारिन्दे हैं, इसलिए तुम्हें कोई नहीं पकड़ेगा। सरकार का उदार होना उसकी मजबूरी भी है, क्योंकि यदि वह मृत्यु-दण्ड जैसी कठोर कार्यवाही वाला कानून तुम्हारे विरुद्ध लाएगी तो घोर असहिष्णुता का आरोप उस पर लगेगा। कई अपराध-निरपेक्ष साहित्यकार और कलाकार अपने पुरस्कारों को लौटाने की घोषणा कर अखबार की सुर्खियों का कारण बनेंगे। इसलिए वह शायद ऐसा नहीं करेगी और इसीलिए फ़िलहाल तुम सुरक्षित हो। 

 ... सोचो तुम! यदि तुम चीन, जापान या खुदा-न-ख़ास्ता किसी ऐसे इस्लामिक देश में पैदा हुए होते जहाँ ऐसे गम्भीर अपराधों की सज़ा अंग-भंग या सिर कलम करने के रूप में मिलती है, तो तुम्हारा क्या हाल होता? इसलिए मेरी बात मान जाओ! इस खूबसूरत देश में जन्म लेने का जश्न तुम यूँ कुकर्म कर के मत मनाओ। 

   लेकिन फिर भी तुम नहीं माने, तो ओ नराधम राक्षसों! यदि सरकार अपनी किसी भी विवशता के कारण तुम्हें तुम्हारे कुकृत्यों के लिए दण्डित नहीं कर सकी, इस तरह के नारकीय कृत्य करने वाले तुम्हारे हाथों को काट न सकी, तो... तो वह दिन दूर नहीं, जब तुम्हारे इस दुष्कर्म से मरने वाले निरीह प्राणियों के परिवार और उनके हितचिन्तक तुम्हारे ड्रग-निर्माण के कार्य-स्थलों को तहस-नहस कर डालेंगे, तुम्हारे बंगलों में आग लगा देंगे। समय रहते सम्हल जाओ, बचा लो स्वयं को और अपने प्यारे परिवारों को, जिनके लिए यह भीषण पाप कर रहे हो। 

                                                                           *******



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ऐसा क्यों" (लघुकथा)

                                   “Mother’s day” के नाम से मनाये जा रहे इस पुनीत पर्व पर मेरी यह अति-लघु लघुकथा समर्पित है समस्त माताओं को और विशेष रूप से उन बालिकाओं को जो क्रूर हैवानों की हवस का शिकार हो कर कभी माँ नहीं बन पाईं, असमय ही काल-कवलित हो गईं। ‘ऐसा क्यों’ आकाश में उड़ रही दो चीलों में से एक जो भूख से बिलबिला रही थी, धरती पर पड़े मानव-शरीर के कुछ लोथड़ों को देख कर नीचे लपकी। उन लोथड़ों के निकट पहुँचने पर उन्हें छुए बिना ही वह वापस अपनी मित्र चील के पास आकाश में लौट आई। मित्र चील ने पूछा- “क्या हुआ,  तुमने कुछ खाया क्यों नहीं ?” “वह खाने योग्य नहीं था।”- पहली चील ने जवाब दिया। “ऐसा क्यों?” “मांस के वह लोथड़े किसी बलात्कारी के शरीर के थे।” -उस चील की आँखों में घृणा थी।              **********

व्यामोह (कहानी)

                                          (1) पहाड़ियों से घिरे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक छोटा सा, खूबसूरत और मशहूर गांव है ' मलाणा ' । कहा जाता है कि दुनिया को सबसे पहला लोकतंत्र वहीं से मिला था। उस गाँव में दो बहनें, माया और विभा रहती थीं। अपने पिता को अपने बचपन में ही खो चुकी दोनों बहनों को माँ सुनीता ने बहुत लाड़-प्यार से पाला था। आर्थिक रूप से सक्षम परिवार की सदस्य होने के कारण दोनों बहनों को अभी तक किसी भी प्रकार के अभाव से रूबरू नहीं होना पड़ा था। । गाँव में दोनों बहनें सबके आकर्षण का केंद्र थीं। शान्त स्वभाव की अठारह वर्षीया माया अपनी अद्भुत सुंदरता और दीप्तिमान मुस्कान के लिए जानी जाती थी, जबकि माया से दो वर्ष छोटी, किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटने वाली विभा चंचलता का पर्याय थी। रात और दिन की तरह दोनों भिन्न थीं, लेकिन उनका बंधन अटूट था। जीवन्तता से भरी-पूरी माया की हँसी गाँव वालों के कानों में संगीत की तरह गूंजती थी। गाँव में सबकी चहेती युवतियाँ थीं वह दोनों। उनकी सर्वप्रियता इसलिए भी थी कि पढ़ने-लिखने में भी वह अपने सहपाठियों से दो कदम आगे रहती थीं।  इस छोटे

पुरानी हवेली (कहानी)

   जहाँ तक मुझे स्मरण है, यह मेरी चौथी भुतहा (हॉरर) कहानी है। भुतहा विषय मेरी रुचि के अनुकूल नहीं है, किन्तु एक पाठक-वर्ग की पसंद मुझे कभी-कभार इस ओर प्रेरित करती है। अतः उस विशेष पाठक-वर्ग की पसंद का सम्मान करते हुए मैं अपनी यह कहानी 'पुरानी हवेली' प्रस्तुत कर रहा हूँ। पुरानी हवेली                                                     मान्या रात को सोने का प्रयास कर रही थी कि उसकी दीदी चन्द्रकला उसके कमरे में आ कर पलंग पर उसके पास बैठ गई। चन्द्रकला अपनी छोटी बहन को बहुत प्यार करती थी और अक्सर रात को उसके सिरहाने के पास आ कर बैठ जाती थी। वह मान्या से कुछ देर बात करती, उसका सिर सहलाती और फिर उसे नींद आ जाने के बाद उठ कर चली जाती थी।  मान्या दक्षिण दिशा वाली सड़क के अन्तिम छोर पर स्थित पुरानी हवेली को देखना चाहती थी। ऐसी अफवाह थी कि इसमें भूतों का साया है। रात के वक्त उस हवेली के अंदर से आती अजीब आवाज़ों, टिमटिमाती रोशनी और चलती हुई आकृतियों की कहानियाँ उसने अपनी सहेली के मुँह से सुनी थीं। आज उसने अपनी दीदी से इसी बारे में बात की- “जीजी, उस हवेली का क्या रहस्य है? कई दिनों से सुन रह