निम्नांकित पद के लिए उत्साही युवाओं के आवेदन आमन्त्रित हैं -
पद नाम - आतंकवादी
पदों की संख्या - असीमित
अनुभव - आग्नेयास्त्र चलाने में दक्षता। अनुभव नहीं होने पर भी आवेदन स्वीकार्य, यदि प्रार्थी होनहार है।
(तीव्र राष्ट्र-द्रोह की भावना रखने वालों को प्राथमिकता)
कार्यक्षेत्र - सम्पूर्ण भारतवर्ष
वेतन - मनचाहा (पाकिस्तान के सौजन्य से मिलेगा)
अन्य लाभ (हिन्दुस्तान से मिल सकेंगे) -
1) पेन्शन स्वरूप मरणोपरान्त एक मुश्त राशि,
2) शहीद का दर्जा भी मिल सकता है (यदि प्रार्थी का कोई रहनुमा हुआ तो)।
इच्छुक आवेदक साक्षात्कार हेतु अविलम्ब मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर सरकार, ;) श्रीनगर में उपस्थित हों।
नोट - सफल अभ्यर्थी को आने का इकतरफा किराया-खर्च देय होगा।

(राजस्थान पत्रिका, दि. 14 -12 -2016 में छपी इस खबर से प्रेरित)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें