
Gajendra Bhatt 'हृदयेश'
Gajendra Bhatt "हृदयेश"
कौन ज़िम्मेदार है रेलवे के ताज़ा इंटरसिटी-हादसे में हुए नुकसान के लिए ? राहगीरों और वाहनों के निरन्तर प्रवाह वाली व्यस्त सड़कों पर भी इसी तरह आवारा पशुओं (गायें, भैंसें, कुत्ते, आदि) का जमावड़ा हर समय लगा रहता है जो गाहे-बगाहे कई हादसों का सबब बनता है। त्रस्त जनता अपने किसी प्रिय को या तो अस्पताल में पाती है या कभी उसे हमेशा के लिए खो देती है। कभी सरकारी मुहिम चलने पर आवारा पकड़े गए पशुओं के मालिक मामूली सी पेनल्टी चुका कर अपने पशुओं को छुड़ा लेते हैं और आगे पुनः बेशर्मी का यह आलम कायम रहता है।
समझ से परे है कि प्रशासन इस मुद्दे पर गम्भीर क्यों नहीं हो पाता। यदि क़ानून कमज़ोर है तो उसे बदला जाय और ऐसी सख्ती की जाये कि पशुओं के मालिक फिर कभी पशुओं को यूँ खुला छोड़ने की जुर्रत न कर सकें। जब सुसंस्कृत अन्य देशों में कोई भी आवारा पशु सार्वजनिक स्थानों पर कभी दिखाई नहीं देता, तो हमारे देश में ऐसी कौन सी विवशता है कि इस समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है। केवल और केवल एक ही कारण प्रतीत होता है इसके पीछे और वह है वोटों की राजनीति के चलते राजनेताओं में इच्छा-शक्ति का अभाव !
मैं इस तथ्य से भी अवगत हूँ कि कुछ बुद्धिजीवी मित्र मेरे विचारों से सहमत होंगे, लेकिन नेता …, इसलिए मेरी यह पोस्ट सार्थकता नहीं पा सकेगी। सिवाय कुछ likes और comments के कुछ भी हासिल नहीं हो सकेगा मेरी इस पोस्ट को....:(
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें