'आर्टिकल 370', कल यह मनभावन मूवी देखी। सत्य वाक़ये पर आधारित इस मूवी में कुछ काल्पनिक घटनाओं व दृश्यों का समावेश भी किया गया है। फिल्म की रोचकता बनाये रखने के लिए ऐसा करना ज़रूरी हो जाता है, अन्यथा तो यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन कर रह जाती। मूवी देख कर मन कुछ आन्दोलित हुआ तो गर्व से आल्हादित भी हो उठा। पुलवामा हादसे से उपजा दिल का दर्द फिर सजीव हो उठा, आँखें सजल हो गईं और देश के लिए शहीद हुए जवानों के प्रति नतमस्तक भी हुआ🙏।
देशहित में किये गए कई अच्छे कार्यों के साथ कुछ ग़लतियाँ भी मोदी सरकार ने की होंगी, लेकिन कश्मीर को धारा 370 से मुक्त करने का काम निस्संदेह उन सब पर भारी है।
चिरकाल तक कृतज्ञ रहेगा यह राष्ट्र इस अभियान में अपना जीवन समर्पित करने वाले वीर जवानों का और मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में उठाये गए इस साहसिक कदम के लिए तत्कालीन समस्त प्रशासन का, जिसके कारण स्वार्थ व अदूरदर्शितावश वर्षों पूर्व तत्कालीन नेतृत्व द्वारा देश के मस्तक पर पोता गया यह कलङ्क मिट सका, अन्यथा तो ऐसा होने की मात्र कल्पना ही की जा सकती थी।
*********
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें