“Mother’s day” के नाम से मनाये जा रहे इस पुनीत पर्व पर मेरी यह अति-लघु लघुकथा समर्पित है समस्त माताओं को और विशेष रूप से उन बालिकाओं को जो क्रूर हैवानों की हवस का शिकार हो कर कभी माँ नहीं बन पाईं, असमय ही काल-कवलित हो गईं।
‘ऐसा क्यों’
आकाश में उड़ रही दो चीलों में से एक जो भूख से बिलबिला रही थी, धरती पर पड़े मानव-शरीर के कुछ लोथड़ों को देख कर नीचे लपकी। उन लोथड़ों के निकट पहुँचने पर उन्हें छुए बिना ही वह वापस अपनी मित्र चील के पास आकाश में लौट आई।
मित्र चील ने पूछा- “क्या हुआ, तुमने कुछ खाया क्यों नहीं ?”
“वह खाने योग्य नहीं था।”- पहली चील ने जवाब दिया।
“ऐसा क्यों?”
“मांस के वह लोथड़े किसी बलात्कारी के शरीर के थे।” -उस चील की आँखों में घृणा थी।
**********
ओह!!!
ReplyDeleteबहुत ही हृदयस्पर्शी लघुकथा..
बलात्कारी बस घृणा योग्य ही हैं
लाजवाब।
आभार स्नेहमयी सुधा जी!
Deleteसादर नमस्कार,
ReplyDeleteआपकी प्रविष्टि् की चर्चा शुक्रवार (16-07-2021) को "चारु चंद्र की चंचल किरणें" (चर्चा अंक- 4127) पर होगी। चर्चा में आप सादर आमंत्रित हैं।
धन्यवाद सहित।
"मीना भारद्वाज"
धन्यवाद... बहुत आभार आपका आ. मीना जी!
Deleteबलात्कारी किसी काम के नहीं।
ReplyDeleteवो घृणा के पात्र होते हैं।
बहुत सुंदर लघुकथा।
पधारे पौधे लगायें धरा बचाएं
बहुत धन्यवाद रोहिताश जी!
Deleteसुंदर संदेश देती लघुकथा।
ReplyDeleteनिर्ममता की हदें पार करते मानव का काश पता चले। हृदयघात को दर्शाती कथा।
सादर
सराहना के लिए बहुत आभार महोदया अनीता जी!
Deleteघृणित कार्य करने वालों से सबको घृणा होती है इस सच को दर्शाती सुंदर लघु कथा ।
ReplyDeleteशुक्रगुज़ार हूँ बंधुवर!
Deleteजी धन्यवाद
Deleteमारक !
ReplyDeleteसादर आभार !
Deleteमन को मथती
ReplyDeleteबहुत अच्छी लघुकथा
अंतःस्तल से आभारी हूँ महोदय !
Deleteबहुत सुंदर लघुकथा
ReplyDeleteबहुत-बहुत शुक्रिया !
Deleteयथार्थपूर्ण, अंतर्मन को छू गयी आपकी लघुकथा।
ReplyDeleteअन्तःस्तल से आभार व्यक्त करता हूँ महोदया जिज्ञासा जी!
Deleteप्रणाम भट्टसाहब, इतनी विदारक कथा मैंने आज तक नहीं पढ़ी , निश्चित ही हम जिन्हें पशु अथवा पक्षी मान कर "यूंही" ले लेते हैं वे भी कितना आत्मसम्मान रखते हैं ।
ReplyDeleteस्नेहाभिनन्दन अलकनंदा जी! आपकी इस सुन्दर टिप्पणी के लिए आभार प्रदर्शित कर सकूँ, वह शब्द सम्भवतः प्रयास कर के भी नहीं पा सकूंगा🙏।
Deleteप्रभावशाली लेखन - - अर्थपूर्ण लघुकथा - - साधुवाद सह - - नमन।
ReplyDeleteहृदय- तल से मेरा आभार स्वीकारें बन्धुवर शांतनु जी!
Deleteसटीक ... सोचने पर विवश करती है ये लघु कथा ...
ReplyDeleteबहुत आभार बन्धुवर !
Deleteचील भी घृणित कार्य को समझती है लेकिन इंसान कब समझेगा की ये कार्य घृणित है। बहुत सुंदर लघुकथा।
ReplyDeleteतहेदिल से शुक्रिया ज्योति जी!
Deleteप्रणाम ! अभी माता-पिता एवं बच्चों के प्रेम पर आपके विचारों ने स्पष्ट उत्तर दे दिया । सच्चाई से कहूँ तो जल की धारा के प्रवाह ने सब समझा दिया जो संभवत: इस विषय पर लिखने के क्रम में मैं स्वयं समझ नहीं पाई थी । पूर्णतः सहमत हूँ आपके विचारों से । हार्दिक आभार मुझे यथोचित उत्तर एवं आशीर्वाद देने के लिए ।
ReplyDeleteसादर नमस्कार तन्मया जी! आपके इस प्रत्युत्तर ने प्रसन्नता की अनुभूति दी मुझे। आपने भूलवश यह टिप्पणी आपके ब्लॉग पर मेरे कमेन्ट के साथ न दे कर यहाँ अलग स्थान पर दे दी है।
Deleteउम्मीद करते हैं आप अच्छे होंगे
ReplyDeleteहमारी नयी पोर्टल Pub Dials में आपका स्वागत हैं
आप इसमें अपनी प्रोफाइल बना के अपनी कविता , कहानी प्रकाशित कर सकते हैं, फ्रेंड बना सकते हैं, एक दूसरे की पोस्ट पे कमेंट भी कर सकते हैं,
Create your profile now : Pub Dials
आपका हार्दिक धन्यवाद महोदय!
Deleteसच है ! ऐसे नरपिशाच चील-कौओं के लायक भी नहीं हैं
ReplyDeleteआभार महोदय! ... मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है!
Deleteहमारे यहां जब कोई गलत काम करता है तो लोग कहते हैं कि तुम्हारा मांस चिल कौवा भी नहीं खाया! और इस बात को आपने बहुत ही बारीकी से और अच्छे से व्यक्त किया बहुत ही सार्थक लघुकथा!
ReplyDeleteसराहना के लिए हार्दिक धन्यवाद मनीषा जी!
Deleteसंघातिक, प्रतीकात्मक शैली में गहन बात कह दी आपने आदरणीय।
ReplyDeleteअप्रतिम लघुकथा।
उत्साहवर्धन के लिए अन्तस्तल से आभार व्यक्त करता हूँ महोदया!
Deleteअप्रतिम है आदरणीय।
ReplyDeleteहृदय को झकझोरती।
मैं स्वयं अपनी सभी रचनाओं में इसे सर्वोपरि स्थान पर देखता हूँ। मेरे दिल के बहुत करीब है यह रचना ! आपकी सराहना करती समीक्षात्मक टिपण्णी ने मेरे लेखन को सार्थक कर दिया है। ह्रदय की गहराइयों से आभार आपका महोदया!
Deleteआदरनीय सर बहुत ही मर्मांतक कथा है।पढ़कर भावुक हो गया मन ।बलात्कार की पीड़ाको अबोले प्राणी भी अनुभव कर पाते हैं।और वो प्राणी जो खुद अपनी वीभत्सता के लिए कुख्यात हैं,वे भी बलात्कारी के मरणोपरांत भी बहिष्कार का माद्दा रखते हैं।ये बात स्तब्ध कर गयी।इस अविस्मरणीय लघु कथा के लिए बधाई और शुभकामनाएं।🙏🙏
ReplyDeleteमेरी इस लघुकथा को अतुलनीय सम्मान देने के लिए अंतरतम से आभार व्यक्त करता हूँ रेणु जी!
Deleteआदरनीय सर,आपके ब्लॉग पर सीधे टिप्पणी करने में ब्लॉग पर लगे विज्ञापनौं से बहुत असुविधा होती है।मुझे अक्सर कई बार लिखनी पड़ती है टिप्पणी।कृपया विज्ञापन रचना के नीचे या साइड में रखें।आशा है कि सुझाव अन्यथा नहीं लेंगे 🙏🙏
ReplyDeleteमैं शीघ्र ही इसके लिए प्रयास करूँगा रेणु जी! आपको हुई असुविधा के लिए खेद है
Deleteनिःशब्द कर गई ... लघु नहीं दूर तक जाने वाली, समुन्दर से ज्यादा गहरी बात है ...
ReplyDeleteहृदय-पटल तक उतर जाने वाली आपकी सुन्दरतम टिप्पणी के लिए अंतरतम से आभार प्रकट करता हूँ महोदय!
Deleteकम शब्दों में, घृणित कृत्य के प्रति सही दृष्टिकोण दिखाने वाली कथा ।
ReplyDeleteमेरी इस छोटी सी लघुकथा के मर्म तक पहुँचती आपकी समीक्षा के लिए आपका आभार बंधुवर!
Deleteइस लघु कथा में अद्भुत क्षमता ।।
ReplyDeleteबहुत-बहुत आभार महोदया!
Deleteगागर में सागर है लघु कथा
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद कविता जी! देर से देख पाया आपकी टिप्पणी
Deleteसार्थक लघुकथा। पक्षी तक इस घृणित कर्म से नफ़रत करते हैं। लेकिन कुछ इंसानों की यह बात समझ नहीं आती। सादर।
ReplyDeleteजी, सांकेतिक प्रहार है यह ऐसे नराधमों को धिक्कारने के लिए।... हार्दिक धन्यवाद!
Deleteसुंदर संदेश देती लघुकथा।
ReplyDeleteआभार संजय जी!
Deleteकाश घृणित कृत्य के प्रति ऐसी घिन्न समाज के लोग भी रखते हुए सामूहिक बहिष्कार कर पाते तो .................
ReplyDeleteआपकी संवेदनशील टिपण्णी के लिए आभार!
Deleteनिःशब्द करती मारक लघुकथा ।
ReplyDeleteधन्यवाद आदरणीया!
Deleteनि:शब्द है कलम, मार्मिक रचना
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद महोदया!
Deleteमार्मिक लघुकथा
ReplyDeleteधन्यवाद जी!
ReplyDeleteअद्भुत लेखन बहुत ही सुंदर भावपूर्ण हृदयस्पर्शी लघु कथा
ReplyDeleteसराहना के लिए आभारी हूँ प्रिय मनोज जी!
Delete