द्रौपदी का चीर-हरण हो रहा है कौरवों के दरबार में। कई दुशासन दे रहे हैं अंजाम इस निर्लज्जता को और अपनी ही विवशता से सिर झुकाये कुछ पांडव असहाय से सह रहे हैं इस दुराचार को। निरीह द्रौपदी की आँखें पथरा गई हैं बिलखते-बिलखते, लेकिन इस कौरव-सभा में कोई उसका मददगार नज़र नहीं आ रहा। हमने इस भारत-भूमि को इतना अपवित्र कर दिया है कि श्रीकृष्ण भी शायद अवतरित होना नहीं चाहते यहाँ। आह… ...