KBC के एपिसोड्स का गहन अध्ययन करने के बाद निष्कर्ष:-
1) जया बच्चन इन दिनों बहुत खुश नज़र आ रही हैं। सम्भवतः इसलिए कि KBC में इस बार कोरोना-काल के चलते महानायक अमिताभ बच्चन व महिला प्रतिभागी परस्पर गले नहीं लग पा रहे हैं😜।
*********
2) KBC में हॉट सीट पर आने वाले कई प्रतिभागी या तो उच्च आदर्शों वाले व त्याग और सद्भावना की प्रतिमूर्ति हुआ करते हैं जो अपने द्वारा जीती गई राशि का अधिकांश भाग परोपकार में लगाने का निश्चय किये होते हैं या फिर अपनी आर्थिक समस्याओं से इतना ग्रसित होते हैं😜 कि न केवल अमिताभ जी की सहानुभूति का लाभ पाते हैं, अपितु कुछ भोले दर्शक भी चाहने लगते हैं कि वह वहाँ से अच्छी राशि ले कर जाएँ।
*********
3) इस सीजन में अभी तक में केवल महिलाएँ करोड़पति बनी हैं। सम्भवतः पुरुष-वर्ग बॉर्नविटा खा कर नहीं आता😜।
*********
आपका बहुत आभार आ. डॉ. शास्त्री! लोहड़ी की आपको भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
ReplyDeleteआनन्दम् आनन्दम् । हार्दिक शुभकामनाएँ ।
ReplyDeleteजी, आभार आपका!
Deleteबहुत खूब
ReplyDeleteशुक्रिया जी!
Deleteवाह बहुत खूब 👌
ReplyDeleteहार्दिक आभार महोदया!
Deleteबहुत बढ़िया।
ReplyDeleteधन्यवाद जी!
Deleteबेहद दिलचस्प
ReplyDeleteहार्दिक आभार डॉ. वर्षा!
Deleteवाह रोचक लेख | बहुत बढिया आदरणीय सर |
ReplyDeleteओह रेणु जी, बहुत-बहुत धन्यवाद! आपको भी मेरा यह आलेख अच्छा लगा, जान कर प्रसन्नता हुई।
Deleteसूक्ष्मदर्शन ! ऐसा अंदाजा तो शायद बच्चन को भी ना हो
ReplyDeleteहा हा हा... धन्यवाद बंधुवर!
Delete