Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2014

बस, अब और नहीं...

    कल दि. 6 -8 -14 को राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी जी को कुछ आतंकी संगठनों से खतरा है। इसके मद्देनज़र सुरक्षा के माकूल इन्तज़ाम किया जाना निहायत ही ज़रूरी है। हम श्रीमती इन्दिरा गांधी और राजीव जी को आतंकी षड्यन्त्रों में खो चुके हैं और उनसे पहले शास्त्री लाल बहादुर जी जैसा व्यक्तित्व भी विदेश में सम्भवतः किसी षड्यन्त्र का ही शिकार हुआ था। बस, अब और नहीं, अब हम किसी भी अनहोनी का सामना करने को तैयार नहीं हैं। राजनैतिक रूप से वैचारिक मतभेद लोगों के दिलों में हो सकता है, लेकिन मोदी जी हमारे प्रधानमंत्री हैं और प्रधानमंत्री पद में राष्ट्र की अस्मिता और गरिमा समाहित है। अतः निर्विवाद रूप से उनकी सुरक्षा हम सब की प्राथमिकता में होनी चाहिए।